Gujarat Police Constable Paper Leak: पेपर लीक मामले में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत 4 गिरफ्तार

Gujarat Police पेपर लीक मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. रविवार को पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

Gujarat Police Constable Paper Leak: पेपर लीक मामले में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत 4 गिरफ्तार

Gujarat Police: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी.

खास बातें

  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था.
  • पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है.
  • परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी होगी.
नई दिल्ली:

गुजरात पेपर लीक (Gujarat Paper Leak) मामले में पुलिस कर्मचारी पीवी पटेल, रुपल शर्मा समेत दो बीजेपी कार्यकर्ताओं मुकेश चौधरी और मनहर पटेल को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इस मामले का मुख्य आरोपी नगर निगम कॉन्ट्रेक्टर यशपाल सिंह सोलंकी है. गुजरात पुलिस (Gujarat Police) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक (Gujarat Police Constable Paper Leak) होने के चलते रविवार को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा (Gujarat Police Constable Exam) शुरू होने से कुछ समय पहले ही बोर्ड को पेपर लीक की जानकारी मिली.

परीक्षा कराने वाली संस्था लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने कहा कि पेपर लीक होने की बात सामने आते ही कुछ घंटे पहले परीक्षा रद्द कर दी गई. सहाय ने कहा, "किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी, जो परीक्षा के लिए तय किए गए सवालों के जबाव थे. प्रश्न पत्र का जवाब लिखा पेपर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था." उन्होंने कहा कि हमने हर जिले में पेपर रखने की जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे और सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए थे. 

बता दें कि भर्ती परीक्षा कांस्टेबल (Gujarat Police Constable) के 9 हजार पदों पर होनी थी. गुजरात में 2440 केंद्रों पर ये परीक्षा होनी थी. भर्ती परीक्षा में 8.75 लाख उम्मीदवार भाग लेने वाले थे. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.

अन्य खबरें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com