Haryana Board HBSE HOS: ओपन स्‍कूल 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी, Bseh.org.in पर करें चेक

बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के कुछ ही दिनों बाद मार्क शीट और प्रमाण पत्र जारी करता है, लेकिन छात्रों को ऑनलाइन प्राप्त किए गए परिणाम की एक प्रति प्रिंट करना नहीं भूलना चाहिए.

Haryana Board HBSE HOS: ओपन स्‍कूल 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी, Bseh.org.in पर करें चेक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा ओपन स्‍कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं में शामिल छात्र हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (bseh.org.in) पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

ऐसे करें रिजल्‍ट चेक 
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर जाएं.
- उसके बाद वेबसाइट पर हरियाणा ओपन स्‍कूल की 10वीं और 12वीं रिजल्‍ट लिंक पर क्‍लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें.
- रोल नंबर दर्ज करने के बाद सब्मिट का बटन दबाए. आपका रिजल्‍ट आपके सामने होगा.
- भविष्‍य की जरूरतों के लिए आप रिज्‍लट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


रिजल्‍ट का प्रिंट लेना ना भूलें
हालांकि बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के कुछ ही दिनों बाद मार्क शीट और प्रमाण पत्र जारी करता है, लेकिन छात्रों को ऑनलाइन प्राप्त किए गए परिणाम की एक प्रति प्रिंट करना नहीं भूलना चाहिए. छात्रों की इस बाद की जानकारी होनी चाहिए कि प्रिंट आउट सिर्फ संदर्भ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जब तक बोर्ड द्वारा आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किए जाते हैं.

बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट भी किया जारी
हरियाणा बोर्ड ने ओपन स्‍कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणामों के साथ 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है. इससे दो दिन पहले ही बोर्ड ने 12वीं का भी परीक्षा परिणाम जारी किया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com