हरियाणा सरकार ने लॉन्च की 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप, बच्चों की पढ़ाई में ऐसे करेगी मदद

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए एक 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च की है.

हरियाणा सरकार ने लॉन्च की 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप, बच्चों की पढ़ाई में ऐसे करेगी मदद

बच्चों की पढ़ाई के लिए हरियाणा सरकार ने 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप लॉन्च की है.

नई दिल्ली:

कोरोनवायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन के चलते देशभर के सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों को घरों में रहकर की ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसी बीच अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Haryana Education Minister kanwar Pal) ने गुरुवार को स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए एक 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च की है. ये हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान पढ़ाई करने में मदद करेगी.  

शिक्षा मंत्री ने 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप लॉन्च करने के बाद कहा कि कक्षा 5 के पाठ्यक्रम को कार्टून और फिल्मों के माध्यम से स्टूडेंट्स के लिए आसान और रुचिकर बनाया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये मोबाई ऐप (Mobile App) स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होगी, खासकर हिंदी मीडियम स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए ये ऐप फायदेमंद साबित होगी. 

'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस ऐप पर 500 वीडियो और ऑडियो उपलब्ध हैं. मैथमेटिक्स के सब्जेक्ट को बेहद आसान तरीके से समझाया गया है. इसके अलावा कई कहानियां और कविताएं हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं. 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावक इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं और बच्चों के साथ बैठकर उनके पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो उन्हें दिखा सकते हैं. इस तरह लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. उन्हें ये भी कहा कि ऐप पर मौजूद वर्कशीट पर स्टूडेंट्स प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंत्री ने आगे बताया कि पढ़ाई से संबंधित सभी तरह की जानकारी और जरूरी डाटा को 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप के जरिए सभी के साथ शेयर किया जा सकता है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत