यहां अब इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए नहीं देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

यहां अब इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए नहीं देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

प्रतीकात्मक तस्वीर...

चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने कहा है कि इंजीनियरिंग के लिए डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (डीईटी) की वर्ष 2016-17 के सत्र से जरूरत नहीं होगी ।

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया, ‘‘सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्नीक संस्थानों में इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स के लिये प्रवेश छात्र द्वारा पास की गयी परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।’’ 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से छात्रों और उनके अभिभावकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स की तर्ज पर ऑनलाइन सिस्टम के जरिये 2016-17 सत्र में प्रवेश के निर्देश जारी कर दिये हैं।