HBSE 10th Result 2018: 10वीं बोर्ड परीक्षा में 51.15 फीसदी छात्र हुए सफल, जींद के कार्तिक बने टॉपर

Haryana board ने 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड छात्रों के लिए आज शाम तक अपनी वेबसाइट पर इसे अपडेट भी कर देगा.

HBSE 10th Result 2018: 10वीं बोर्ड परीक्षा में 51.15 फीसदी छात्र हुए सफल, जींद के कार्तिक बने टॉपर

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

Haryana board 10th result  घोषित कर दिया गया है. इस बार कुल छात्रों में से 51.15 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. गौरतलब है कि इस परीक्षा में इस साल 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जबकि ओपन माध्यम से इस साल करीब 1 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी. बोर्ड द्वारा जारी किया गया  परिणाम शाम तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार रेगुलर छात्रों का पास पर्सेंटेज 55.15 फीसदी है. जबकि ओपन से परीक्षा देने वाले छात्रों का पास पर्सेंटेज 66.73 फीसदी है. इस बार की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी तरह ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने शहर में रहने वाले छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें: PSEB ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे

HBSE 10th की बोर्ड परीक्षा में जींद के कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया है. कार्तिके ने कुल 498 अंक पाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर तीन छात्र रहे हैं. इनके नाम हैं सेलीना यादव, सोनाली, हरिओम. इन तीनों ने कुल 495 अंक हासिल किए. जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीसरे स्थान पर भी इस बार संयुक्त रूप से तीन छात्र रहे हैं. इन तीनों के नाम हैं रिया, पारस प्रीति और जिज्ञासा. इन्हें कुल  494 अंक प्राप्त किए हैं.

यह भी पढ़ें: GSEB Result 2018: गुजरात बोर्ड ने जारी किए 12वीं साइंस के परीक्षा परिणाम

यहां से देखें अपना परिणाम - 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र विभाग की वेबसाइट bseh.org.in और  indiaresults.com पर जाकर भी घर बैठे अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इस वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने रिजल्ट का एक लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर व अन्य जानकारी मांगी जाएगी. छात्र द्वारा अपने रोल नंबर वह अन्य मांगी गई जानकारी देते ही संबंधित छात्र के सामने उसका परिणाम खुलकर आ जाएगा. 

यह भी पढ़ें: DHSE Kerala ने जारी किए +2 के नतीजे, कुल 83.75 फीसदी स्‍टूडेंट्स रहे सफल

Haryana Board 10th Result 2018: Live Updates

May 21, 01:26 pm:
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम  किया गया घोषित.

May 21, 01:26 pm: हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 10वीं और 12वीं के परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे. HBSE अधिकारियों के अनुसार विभाग 23 मई की शाम 4 बजे यह परिणाम घोषित कर सकता है. 

May 21, 01:10 pm: HBSE Class 10 का परिणाम आज शाम 7 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होगा.  आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी अपना परिणाम देख पाएंगे. हालांकि परिणाम शाम 4 बजे ही घोषित किया जाएगा. 

May 21, 12:10 pm: रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा 10वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा भिवानी बोर्ड हेडक्वाटर्स में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मे की जाएगी. 

May 21, 11:45 am: बोर्ड 3 लाख रेगुलर कैंडिडेट्स और 1 लाख ओपन स्कूल छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. 

May 21, 11:15 am: परीक्षा परिणाम इंडिया रिजल्ट वेबसाइट जो हरियाणा बोर्ड रिजल्ट का ऑफिसियल पार्टनर है पर भी उपलब्ध होगा.

May 21, 10:30 am - हरियाणा बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार 10वीं के परिणाम सोमवार दोपहर तक आ सकते हैं.

गौरतलब है कि इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 55.34 फीसदी छात्राओं को सफलता हाथ लगी है. जबकि 47.61 फीसदी छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया. गौरतलब है कि पिछले साल 10वीं में कुल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 50.49 फीसदी था. यानी पिछले साल की तुलना में इस बार 4.85 फीसदी ज्यादा छात्रों इस परीक्षा में सफल हुए हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com