अब इन 23 शहरों में भी होगा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET), 5 सिंपल स्‍टेप में बदलें एग्‍जाम सेंटर

अब इन 23 शहरों में भी होगा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET), 5 सिंपल स्‍टेप में बदलें एग्‍जाम सेंटर

नई दिल्‍ली:

अंडरग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 103 शहरों में आयोजित होगी. परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा का अयोजन 23 अन्य शहरों में करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद ऐसे शहरों की कुल संख्या 103 हो गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नीट आयोजन वाले 80 शहरों में 23 अन्य शहरों को जोड़ने की घोषणा शुक्रवार को की.

नीट के लिए रजिस्‍ट्रेशन के समय वेबसाइट पर सिर्फ 80 सेंटर्स उपलब्‍ध थे. अब सीबीएसई ने एग्‍जाम सेंटर संशोधित करने की सुविधा उपलब्‍ध कराई है. छात्र 27 मार्च 2017 की मध्‍य रात्रि तक एग्‍जाम सेंटर बदल सकते हैं. सीबीएसई ने आंध्रप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र, पंजाब, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और पश्‍चिम बंगाल में नए सेंटर बढ़ाए हैं.

ये हैं नीट के लिए नए सेंटर
गुंटूर, तिरुपति (आंध्रप्रदेश), आणंद, भावनगर (गुजरात), दवानगेरे, हुबली, मैसूर, उडुपी (कर्नाटक), कन्नूर, त्रिशूर (केरल), अहमदनगर, अमरावती, कोल्हापुर, सातारा (महाराष्ट्र), अमृतसर (पंजाब), जोधपुर (राजस्थान), नामक्कल, तिरुनेलवेली, वेल्लोर (तमिलनाडु), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) और हावड़ा, खड़गपुर (पश्चिम बंगाल).

इन 5 सिंपल स्‍टेप में बदलें एग्‍जाम सेंटर
1. नीट 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseneet.nic.in पर जाएं.
2. ऑनलाइन सर्विसेस में 'Exam City Correction' पर क्‍लिक करें.
3. अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
4. अपना पसंदीदा एग्‍जाम सेंटर सेलेक्‍ट करें.
5. शहर सेलेक्‍ट करने के बाद सेव करें और सब्‍मिट करें.


इस 41 प्रतिशत अधिक छात्र होंगे शामिल
इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए 11.35 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है. साल 2016 में 8.02 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com