ICAI Admit Card 2019: मई परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI Admit Card जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ICAI Admit Card 2019: मई परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI Admit Card वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी किया गया है.

नई दिल्ली:

ICAI ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट, फाइनल और फाइनल न्यू मई 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (ICAI Admit Card) जारी कर दिए हैं. मई 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (ICAI Admit Card 2019) ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना एडमिट कार्ड (ICAI CA Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. ICAI परीक्षा 27 मई से 12 जून तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 144 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसमें 5 केंद्र विदेश में हैं.

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान तरीके से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
 

ICAI Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
 

-उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ICAI Admit Card Download
-अब वेबसाइट खुलने पर लॉग इन करें.
-अब एडमिट कार्ड के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
-आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
-भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
 

NEET 2019: ट्रेन लेट होने से परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को मिलेगा एक और मौका, 20 मई को होगा एग्जाम

हेल्पलाइन 
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप ICAI से संपर्क कर सकते हैं.
फोन नंबर: 0120 3054 851, 852, 853, 854 and 835
0120 4953 751,752, 753 और 754
फाउंडेशन उम्मीदवार :foundation_examhelpline@icai.in
फाइनल  उम्मीदवार  : final_examhelpline@icai.in
इंटरमीडिएट (IPC)उम्मीदवार:intermediate_examhelpline@icai.in

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Board 10th Result: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 92.4 फीसदी छात्राएं हुई पास