ICAI CPT Result: आईसीएआई कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट का रिजल्ट जारी, मोबाइल पर ऐसे करें चेक

ICAI CPT Result आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org पर जारी किया गया है. उम्मीदवार रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAI CPT Result: आईसीएआई कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट का रिजल्ट जारी, मोबाइल पर ऐसे करें चेक

ICAI CPT Result: सीबीटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

ICAI CA CPT Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (ICAI CPT Result) आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपवा रिजल्ट(ICAI CA CPT Result) रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार एसएमस के माध्यम से मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को 70 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं उन्हे डिस्टिंकशन के साथ पास किया जाएगा और यह उनकी मार्कशीट पर भी लिखा होगा.

उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीकों से आईसीएआई कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
 

ICAI CPT Result 2019 डायरेक्ट लिंक से देखें
 

ICAI CA CPT Result 2019 (डायरेक्ट लिंक)

ICAI CPT Result 2019 इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार caresults.icai.org पर जाएं.
स्टेप 2: अब रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
स्टेप 3: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 4: अब अपने रिजल्ट को चेक करने के बाद उसका प्रिंट ले लें.

CA CPT Results इन वेबसाइट्स पर देखें

-icaiexam.icai.org
-caresults.icai.org
-icai.nic.in

ICAI CA CPT Result मोबाइल पर एसएमसएस कर देखें
उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ''CACPT 6 अंकों का रोल नंबर'' लिखकर 58888 पर भेजना होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com