ICAR आज घोषित कर सकता है AIEEA 2017 के परिणाम
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परिषद ने परिणामों की घोषणा को लेकर अस्थायी तारीख दी थी. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वह काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि ये रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया. इसके बाद आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, AIEEA-UG, AIEEA-PG and AICE-JRF/SRF (PGS) – 2017 के रिजल्ट 5 जुलाई को घोषित जाने थे.
ICAR ने जून में अंडर ग्रेजुऐट, स्नातकोत्तर और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया था. वहीं इनसे जुड़ा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू हुआ था.
माना जा रहा है कि ऑनलाइन काउंसलिंग जुलाई के पहले हफ्ते के बाद आयोजित की जा सकती है.
आईसीएआर 22वीं AIEEA-यूजी 2017 प्रवेश परीक्षा में बैचलर डिग्री के लिए 15 फीसदी सीट भरता है. ICAR एग्रीकल्चरल रिसर्च में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए AIEEA एग्जाम का आयोजन कराता है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Advertisement
Advertisement