ICSE Board Exams: पासिंग मार्क्स को लेकर बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत, लाखों स्टूडेंट्स को होगा फायदा

दोनों बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स को लेकर बोर्ड ने किया है यह बड़ा बदलाव

ICSE Board Exams: पासिंग मार्क्स को लेकर बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत, लाखों स्टूडेंट्स को होगा फायदा

छात्रों की फाइल फोटो

खास बातें

  • इस साल से लागू होगा नियम
  • बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • कई वर्षों बाद हुआ है यह बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:

ICSE Board ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पासिंग मार्क्स को लेकर गुरुवार शाम एक बड़ा फैसला किया. इस फैसले के तहत अब बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को नए नियम के तहत ही हर विषय में पासिंग मार्क्स लाने होंगे. बोर्ड द्वारा तय नए नियमों के तहत पासिंग मार्क्स को पहले से कम किया गया है. अब ICSE की 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को पहले के 35 फीसदी की जगह अब 33 फीसदी लाने होंगे.

यह भी पढ़ें: ICSE और ISC बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम की डेटशीट 

वहीं ISC के तहत होने वाली 12वीं की परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में इस नियम को वर्ष 2018 में होने वाली परीक्षा में ही लागू करने की बात कही है. जबकि पहले इस नियम को वर्ष 2019 से लागू करने की बात की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Datesheet 2018 जारी, 5 मार्च से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षा

गौरतलब है कि बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की डेटशीट आज ही जारी की है. जिसे छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.cisce.org पर जाकर भी देख सकते हैं.

VIDEO: इंशा ने कायम की मिसाल



खास बात यह है कि इस साल ICSE Board परीक्षा में कुल 1,84,376 और ISC Board की परीक्षा में कुल 81,852 छात्र बैठेंगे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com