ICSI CS Foundation परीक्षा का परिणाम इस तारीख को होगा घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

ICSI CS Foundation की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी. बुधवार सुबह आ सकता है परिणाम.

ICSI CS Foundation परीक्षा का परिणाम इस तारीख को होगा घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

छात्रों की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

ICSI CS Foundation कोर्स परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हो सकता है. विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे जारी हो सकते हैं. गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन पिछले साल 29 से 30 दिसंबर को किया गया था. इच्छुक छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 760 पदों पर बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ICSI ने एक नोटिफिकेशन जारी कर परिणाम घोषित होने की तारीख की घोषणा की है. नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी छात्र को रिजल्ट और मार्क्सशीट की फिजिकल कॉपी नहीं दी जाएगी. ध्यान हो कि विभाग ने एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जामिनेशन की परीक्षा पिछले साल 20 दिसंबर को आयोजित कराई थी.

VIDEO: युवाओं को नहीं मिल रही है नौकरी.


गौरतलब है कि विभाग ने 26 जनवरी को कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. इस परीक्षा का आयोजन देश के कुल 114 शहरों में कराया गया था, इसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com