IICA से करें कंपीटीशन लॉ और मार्केट रेगुलेशन में सर्टिफिकेट कोर्स

IICA से करें कंपीटीशन लॉ और मार्केट रेगुलेशन में सर्टिफिकेट कोर्स

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) ने दो कोर्सेज़ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोर्स व उसका पूरा ब्योरा इस प्रकार है- 

कोर्स 
- सर्टिफिकेट कोर्स इन कंपीटीशन लॉ (3 माह)
- एडवांस प्रोफेशनल कोर्स इन कंपीटीशन लॉ एंड मार्केटिंग रेगुलरेशन 2016 (6 माह)

किसे करना चाहिए ये कोर्स 
कंपीटीशन लॉ और मार्केट रेगुलेशन्स की फील्ड के प्रोफेशनल्स के लिए ये कोर्स काफी फायदेमंद है। इनसे प्रोफेशनल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल्स में इजाफा होगा। रेगुलेटरी अथॉरिटी व पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स में कार्यरत कर्मी भी इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके अलावा पब्लिक एंड प्राइवेट एनटरप्राइसेज में कार्यरत लोग व वकील, इन हाउस काउंसेल, इकॉनोमिस्ट, सीए, सीएस, सीडब्ल्यूए, सीएफए भी इस कोर्स को कर सकते हैं। लॉ, बिजनेस, इकॉनोमिक्स, सीए, सीएस, सीडब्ल्यूए, सीएफए की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इसे ज्वाइन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई

फीस
- सर्टिफिकेट कोर्स इन कंपीटीशन लॉ (सीसीसीएल)
प्रोफेशनल्स के लिए - 36,640 रुपये 
छात्रों के लिए - 19,465 रुपये 

- एडवांस प्रोफेशनल कोर्स इन कंपीटीशन लॉ एंड मार्केटिंग रेगुलरेशन
एडवांस प्रोफेशनल कोर्स में डायरेक्ट एंट्री लेने वाले प्रोफेशनल्स के लिए - 67,555 रुपये 
CCCL पहले से ही पास करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए- 36640 रुपये 
एडवांस प्रोफेशनल कोर्स में डायरेक्ट एंट्री लेने वाले छात्रों के लिए - 36,068 रुपये 
CCCL पहले से ही पास करने वाले छात्रों के लिए- 19465 रुपये 

यहां भी है अवसर: DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी

- दोनों कोर्स की क्लास मुंबई और दिल्ली में शनिवार को लगेंगी। इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज़ की भी व्यवस्था है। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए http://www.iica.in/ पर लॉग इन करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2016 है।