IIM Bangalore में प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को मिले 462 से ज्यादा ऑफर

इस बार के प्लेसमेंट में 140 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया. इंस्टीट्यूट से इस बार कुल 420 छात्रों ने हिस्सा लिया.

IIM Bangalore में प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को मिले 462 से ज्यादा ऑफर

छात्रों की फाइल फोटो

खास बातें

  • प्लेसमेंट में 140 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा
  • कई विदेशी कंपनियों ने भी छात्रों को दिया बेस्ट ऑफर
  • कंपनियों की तरफ से पिछले से ज्यादा ऑफर मिलने का दावा
नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बेंगलुरू में पीजीपी क्लास 2016-18 के लिए आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को कई बड़ी कंपनियों से ऑफर मिले. इस बार के प्लेसमेंट में 140 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया. इंस्टीट्यूट से इस बार कुल 420 छात्रों ने हिस्सा लिया. इन छात्रों को कुल 462 ऑफर मिले. जिन कंपनियों ने छात्रों को नौकरी ऑफर की उनमें सिटी बैंक, एसएसबीसी, जेपी मॉर्गन, ब्लैकस्टोन एंड स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसी कंपनियां शामिल थीं.

यह भी पढ़ें: Paytm आईआईटी और आईआईएम से करेगा ग्रेजुएट की भर्ती 

इन कंपनियों अलावा कई इंवेस्टमेंट फर्म ने भी प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. इनमें खास तौर पर अम्बिट कैप्टिल, अर्पवुड कैपिटल, मिन्त्रा और ऐट कैपिटल जैसी कंपनी शामिल हैं. बैंक सेक्टर की बात करें तो फाइनेंशियल फर्म और आईसीआईसीआई बैंक ने छात्रों को सबसे ज्यादा 9 ऑफर दिए. इनके अलावा छात्रों को ऑफर देने वाले बैंकों में यस बैंक, कोटल महिन्द्रा और नेशनल हाउसिंग बैंक भी शामिल थे. प्लेसमेंट रीप्रजेंटेटिव दिव्याज्योति माहापात्रा के अनुसार आईआईएमबी ने इस बार सबसे ज्यादा हायरिंग दर्ज की.

यह भी पढ़ें: UTET 2017 Result घोषित, ऐसे देख सकते हैं आप अपना परिणाम

छात्रों को अलग-अलग फिल्ड की कंपनियों से नौकरी के बेहतर विकल्प मिले. इस बार कई कंपनियों ने कॉरपोरेट फाइनेंस के लिए भी छात्रों को कई ऑफर दिए. इन कंपनियों में भारती एयरटेल, फिलिपकार्ट, हिन्दुस्तान यूनिलेवर, रीलायंस जैसी कंपनिया शामिल हुईं. वहीं कंसल्टिंग के क्षेत्र के लिए छात्रों को कई ऑफर मिले.

VIDEO: रेलवे की नौकरी के लिए आवेदन करने की सीमा बढ़ी. 


डेलॉइट यूएसआई ने सबसे ज्यादा 18 ऑफर दिए जबिक इस क्षेत्र में ऑफर देने में द बॉस्टन कंसल्टिंग ने छात्रों को 17 ऑफर दिए. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com