IIM CAT 2020: इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए आवेदन करने का तरीका

CAT 2020 Registration Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर कल यानी 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

IIM CAT 2020: इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए आवेदन करने का तरीका

IIM CAT 2020 के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन.

नई दिल्ली:

CAT 2020 Registration Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर कल यानी 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवार CAT 2020 परीक्षा के लिए 16 सितंबर को शाम 5 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे. इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और अन्य  संस्थानों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम IIM इंदौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. CAT 2020 के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

CAT 2020 Registration: ऐसे करें आवेदन

- रजिस्ट्रेशन विंडो उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाकर  “new candidates registration” पर क्लिक करके अपना लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट कर सकते हैं. 

- लॉग इन क्रेडेंशियल उत्पन्न करने के बाद उम्मीदवार अपना CAT 2020 एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

- रजिस्ट्रेशन विंडो शुरू होने के बाद आवेदन पत्र को भरने की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

- आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपये फीस जमा करनी होगी. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये है. 

CAT 2020:  रिजल्ट, एलिजिबिलिटी 

CAT 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बास बैचलर डिग्री में  कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक अंक 45% हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CAT 2020 का रिजल्ट जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.  वहीं, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रत्येक IIM के लिए अलग हो सकती है.