GATE 2018: IIT गुवाहाटी कराएगी गेट परीक्षा 2018, सितंबर से कर सकेंगे आवेदन

इंजीनियरिंग में मास्टरी और सरकारी कंपनी में नौकरी दिलाने वाली परीक्षा GATE फरवरी 2018 में होगी. 1 सितंबर, 2017 से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

GATE 2018: IIT गुवाहाटी कराएगी गेट परीक्षा 2018, सितंबर से कर सकेंगे आवेदन

GATE 2018 आयोजित करेगी आईआईटी गुवाहाटी

गेट (GATE -  Graduate Aptitude Test in Engineering 2018) का आयोजन करने की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी गुवाहाटी को दी गई है. गेट देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. इस ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा  के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इसके अलावा देश की बहुत सी पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियां भी इसी परीक्षा के जरिए भर्तियां करती हैं. यही नहीं बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए भी इसी परीक्षा के प्राप्तांक मान्य होते हैं.

गेट 2018 आयोजन समिति का चेयरमैन आईआईटी गुवाहाटी के केमिकल इंजीनियरिंग प्रोफेसर जी. पुगाजेंथी को बनाया गया है. पिछले वर्ष गेट का आयोजन आईआईटी रुड़की ने किया था जिसने प्रश्न पत्र में एक नया सेक्शन भी जोड़ा था. पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए भी परीक्षा आयोजित की गई थी. गेट 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर, 2017 को शुरू होगी. परीक्षा फरवरी 2018 में चार तारीखों पर होगी - 3  फरवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी और 11 फरवरी. 

कौन दे सकता है ये परीक्षा 
- जिनके पास चार वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री हो (B.E./ B.Tech./ B.Pharm.) या  जिन्होंने आर्किटेक्चर में बैचलर किया हो.

आपको यह भी बता दें कि गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है. इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं. इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है.

इन पीएसयू में मिल सकती है नौकरी 
करीब 45 पीएसयू ऐसी हैं जो गेट एग्जाम में प्राप्त नंबरों के आधार पर युवाओं को जॉब देती हैं. इनमें BPCL, IOCL, BHEL ONGC, BSNL, BARC, BHEL, IOCL आदि शामिल हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com