IIT JAM: 15 जून को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

आईआईटी (IITs) में  MSc कोर्स में एडमिशन लेने की तारीखों को भी बदल दिया गया है. इस कोर्स में एडमिशन IIT JAM स्कोर के आधार पर मिलता है. 

IIT JAM: 15 जून को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

IIT JAM: 15 जून को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट.

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते सभी तरह के एग्जाम की तारीखें बदली जा रही है, क्योंकि कोरोनावायरस और लॉकडाउन में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. ऐसे में सभी तरह के एग्जाम को स्थगित करके उनकी तारीखों में भी बदलाव किए जा रहा है. इसी बीच अब आईआईटी (IITs) में  MSc कोर्स में एडमिशन लेने की तारीखों को भी बदल दिया गया है. इस कोर्स में एडमिशन IIT JAM स्कोर के आधार पर मिलता है. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है, "कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से कई उम्मीदवारों को JAM 2020 एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एडमिशन की प्रक्रिया को समय सीमा पर पूरी करने के लिए ऐसे उम्मीदवारों को JOAPS पोर्टल पर एक अंडरटेकिंग फॉर्म भरना होगा कि वे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बाद के लिए निर्धारित की गई समय सीमा से पहले जमा करा देंगे. ऐसे उम्मीदवारों को दिए गए एडमिशन प्रोविजनल माने जाएंगे."

नए शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म 10 मई तक जमा करा सकते हैं. हालांकि, जो उम्मीदवार आवनेदन कर चुके हैं वे अपनी कैटेगरी बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं या फिर 15 मई तक अपने डॉक्यूमेंट्स में सुधार कर सकते हैं. 

पहली एडमिशन लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी. दूसरी एडमिशन लिस्ट 30 जून और तीसरी एडमिशन लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी. IIT JAM के माध्यम से होने वाले एडमिशन टेस्ट की अंतिम तारीख 20 जुलाई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि IIT JAM का रिजल्ट मार्च के महीने में जारी किया गया था. ये एग्जाम आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने आयोजित किया था. इस एग्जाम में कुल 14,623 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी. एग्जाम 9 फरवरी को आयोजित किया गया था. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत