आईआईटी खड़गपुर 2021 से शुरू करेगा MBBS कोर्स

आईआईटी खड़गपुर में एमबीबीएस कार्यक्रम के लिये 50 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. 

आईआईटी खड़गपुर 2021 से शुरू करेगा MBBS कोर्स

IIT Kharagpur

नई दिल्ली:

आईआईटी खड़गपुर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, डॉ. बी सी रॉय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, के पहले चरण में अगले वर्ष 400 बिस्तरों के साथ शुरू होने की उम्मीद है. सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर श्रीमन कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि एक बार अस्पताल शुरू हो जाने के बाद यहां पहले चरण में एमबीबीएस कार्यक्रम के लिये 50 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम भारतीय चिकित्सा परिषद के दिशानिर्देशों के मुताबिक तैयार किया जाएगा. भट्टाचार्य ने कहा कि दूसरे चरण में एमबीबीएस कार्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी और बाद में स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी.

संस्थान ने कहा कि अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग के इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है जबकि दूसरे चरण में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाकर 750 कर दी जाएगी. 

अन्य खबरें
Calicut University: बीकॉम, बीबीए और एमसीजे का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
स्कूलों में व्यावसायिक विषयों को मुख्य विषय बनाने के लिए CBSE से बात करूंगा: सिसोदिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)