ये हैं देश की पहली महिला वकील जो डायरेक्‍ट बनेंगी सुप्रीम कोर्ट की जज

कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अन्य जजों के साथ मिलकर इन दो नाम को तय किया है

ये हैं देश की पहली महिला वकील जो डायरेक्‍ट बनेंगी सुप्रीम कोर्ट की जज

सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट में खाली हैं 6 जज के पद
  • उतराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी हैं उम्मीदवार
  • केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उतराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसफ और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. केंद्र सरकार अगर प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देती है तो इंदू मलहोत्रा देश की पहली महिला वकील होंगी जो सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनेंगी.

यह भी पढ़ें: सिख विरोधी हिंसा के मामलों की निगरानी करेगा सुप्रीम कोर्ट, जांच करेगी एसआईटी

कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अन्य जजों के साथ मिलकर इन दो नाम को तय किया है. गौरतलब है कि जस्टिस के एम जोसफ ने ही हाईकोर्ट में रहते हुए 21 अप्रैल 2016 को उतराखंड में हरीश रावत की सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को रद्द किया था.

VIDEO: जज लोया के मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


अगर इंदू मलहोत्रा के नाम को मंजूरी मिलती है तो सुप्रीम कोर्ट में  जस्टिस आर बानूमति के बाद दूसरी महिला जज होंगी. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में तय 31 जज के पदों में से फिलहाल 25 जज हैं. अभ भी 6 जजों के पद खाली हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com