ITI की छात्रा को बनाया गया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाईं लोगों की समस्‍याएं

शाहजहांपुर जिले में सोमवार को आईटीआई (ITI) की एक छात्रा गुलिस्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया.

ITI की छात्रा को बनाया गया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाईं लोगों की समस्‍याएं

ITI की छात्रा को बनाया एक दिन का जिलाधिकारी.

नई दिल्ली:

शाहजहांपुर जिले में सोमवार को आईटीआई (ITI) की एक छात्रा गुलिस्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया. इस दौरान गुलिस्ता ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों की मदद से उनका समाधान किया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु अभियान के तहत वरुण सिंह ने आज आईटीआई की छात्रा गुलिस्ता का चयन किया.

18 वर्षीय गुलिस्ता ने कार्यालय में बैठकर तमाम फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के सहयोग से उनका समाधान किया. वही गुलिस्ता ने अपनी भी समस्या जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को बताई कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन परिवार उसे कोचिंग आदि के लिए बाहर नहीं भेज रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को गुलिस्ता के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या दूर करने का निर्देश दिया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)