JAC 10th Results 2019: क्रैश हुई वेबसाइट तो मोबाइल पर यूं डायरेक्ट देखें 10वीं का रिजल्ट

JAC Result 2019 जारी होने के बाद अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in क्रैश हो गई है. JAC 10th Result प्राइवेट वेबसाइट जैस indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC 10th Results 2019: क्रैश हुई वेबसाइट तो मोबाइल पर यूं डायरेक्ट देखें 10वीं का रिजल्ट

JAC Matric Result 2018: वेबसाइट क्रैश होने के बाद यूं चेक करें रिजल्ट...

नई दिल्ली:

JAC Board ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (JAC Result 2019 10th) जारी कर दिया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा 99.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी है. इस साल 10वीं में 70.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है. रिजल्ट (JAC 10th Result 2019) जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई है. स्टूडेंट्स jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (Jharkhand Board 10th Result) नहीं चेक कर पा रहे हैं. ऐसे में कई स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन एक तरीका है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने के बाद भी अपना रिजल्ट (JAC Matric Result) डेस्कटॉप या मोबाइल पर आसानी से चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं वेबसाइट क्रैश होने के बाद कैसे रिजल्ट (JAC Matric Result) चेक करना है.

ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने के बाद भी स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट (JAC Class 10 Result) चेक कर सकते हैं.
JAC Class 10 Result
 

JAC 10th Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने पर यूं देखें
 

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने के बाद भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए indiaresults.com या examresults.net पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाने के बाद अब अपना Jharkhand State सेलेक्ट करें.
- अब 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

JAC Board 10th Result 2019: 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां Direct Check करें

टॉप 10 जिलों का रिजल्ट

जिला     परीक्षा फल फीसदी

पलामू     79.74 फीसदी
गिरिडीह    79.17 फीसदी
हजारीबाग    77.54 फीसदी
पूर्वी सिंहभूम 77.25 फीसदी
खूंटी            76.43 फीसदी
रांची            76.42 फीसदी
कोडरमा    74.84 फीसदी
धनबाद    72.79 फीसदी
गढ़वा    71.94 फीसदी
रामगढ़    71.12 फीसदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था. प‍िछले साल 59.48% स्टूडेंट्स ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता पाई थी. 10वीं की परीक्षा में 208701 लड़कों ने परीक्षा दी थी, उनमें 128959 यानी 61.79% पास और 219688 लड़कियों ने परीक्षा दी थी उनमें 125871 यानि 57.29% पास हुई थी.