JAC result 2018: झारखंड बोर्ड का 12वीं रिजल्ट घोषित, साइंस में 48 और कॉमर्स में 67 फीसदी रहा रिजल्ट

झारखंड बोर्ड के 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित.

JAC result 2018: झारखंड बोर्ड का 12वीं रिजल्ट घोषित, साइंस में 48 और कॉमर्स में 67 फीसदी रहा रिजल्ट

JAC result 2018: झारखंड बोर्ड के 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट घोषित.

झारखंड बोर्ड के 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित हो चुका है. Jharkhand Academic Council ने रिजल्ट को घोषित किया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल करीब 4 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थीं. परीक्षा 8 मार्च से 3 अप्रैल तक हुई थी. ये परीक्षा 1490 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें, 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं का रिजल्ट 8 या 9 जून को जारी किए जाएंगे. 

पिछले कई सालों से परीक्षा में नकल के मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में इस साल बोर्ड ने ऐसे मामलों से बचने के लिए एग्जाम सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. JAC 12th Result 2018 थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि examresults.net, indiaresults.com पर भी देखा जा सकता है. 

Jharkhand Class 12th result 2018 LIVE UPDATE

1.45 PM: ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो चुकी है. स्टूडेंट्स examresults.net, indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते  हैं.

1.30 PM: कॉमर्स स्ट्रीम में इन जिलों का रहा शानदार प्रदर्शन
सिमडेगा – 88.55 फीसदी
कोडरमा – 78.16 फीसदी
रांची – 75 फीसदी
हजारीबाग- 72.51 फीसदी
लोहरदग्गा – 72 फीसदी

1:20 PM: साइंस स्ट्रीम में इन जिलों का रहा शानदार प्रदर्शन
पलामू- 65.17 फीसदी
गिरिडिह- 61.25 फीसदी
हजारीबाग- 61.12 फीसदी
कोडरमा- 88.49 फीसदी
देवघर- 55.39 फीसदी

1:15 PM: कॉमर्स में 87 फीसदी रिजल्ट के साथ सिमडेगा अव्वल रहा.

1:10 PM: साइंस में 65 फीसदी रिजल्ट के साथ पलामू जिला अव्वल रहा.

1:00 PM: 16,618 स्टूडेंट्स साइंस में फर्स्ट डिविजन से पास हुए.

12:50 PM: कॉमर्स में 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए.

12:40 PM: साइंस में 48 फीसदी और कॉमर्स में 67.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास.

12:30 PM: जेएसी चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह ने रिजल्ट को घोषित किया.

12:20 PM: घोषित हुए Jharkhand Class 12th result

12:10 PM: रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब कभी भी आ सकता है रिजल्ट.

11:40 AM: झारखंड बोर्ड कभी भी  jac.nic.in और jharresults.nic.in पर रिजल्ट घोषित कर सकता है. कृप्या साइट पर चेक करते रहें.

11: 30 AM: आधे घंटे बाद झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित करेगा. स्टूडेंट्स अपने साथ रोल नंबर जरूर रखें.

11:20 AM: www.jac.jharkhand.gov.in पर काफी ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट खुलने में प्रॉब्लम हो रही है. आप examresults.net, indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते  हैं.

11:15 AM: पिछले साल रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था. साइंस में सिर्फ 52.36 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे तो वहीं कॉमर्स में 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com