JAC Result 2019: झारखंड 11वीं और 12वीं वोकेशनल का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

झारखंड 11वीं रिजल्ट (JAC 11th Result 2019) वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी कर दिया गया है. 11वीं कक्षा में इस साल 82.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

JAC Result 2019: झारखंड 11वीं और 12वीं वोकेशनल का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JAC 11th Result 2019: 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

JAC 11th Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं और 12वीं वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट (JAC Result 2019) जारी कर दिया है. 11वीं कक्षा का रिजल्ट (JAC 11th Result 2019) बोर्ड की वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया गया है. 11वीं और 12वीं वोकेशनल रिजल्ट (JAC Result) इन वेबसाइट्स पर आसानी से देखा जा सकता है. 11वीं कक्षा में इस साल 82.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 11वीं में कुल 2,10,082 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 11वीं कक्षा की परीक्षा में 2,54,302 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 11वी के जिलेवार रिजल्ट (JAC 11 Result 2019) की बात करें तो सिमडेगा 90.97 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद पलामू 90.16 फीसदी, रांची 88.14 फीसदी, चतरा 87.22 फीसदी, लोहरदगा 86.13 फीसदी , कोडरमा 85.85 फीसदी, गिरिडीह 85.40 फीसदी, रामगढ़ 85.22फीसदी, खूंटी 84.37 फीसद,  बोकारो 83.75 फीसदी,  गुमला 83.47 फीसदी,  हजारीबाग 83.08 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम 81.68 फीसदी,  पश्चिमी सिंहभूम 80.28 फीसदी,  गोड्डा 78.98 फीसद, लातेहार 77.92 फीसदी,  धनबाद 77.78 फीसदी, गढ़वा 77.66 फीसदी, सरायकेला 77.58 फीसदी, दुमका 76.04 फीसदी, देवघर 75.54 फीसदी, जामताड़ा 69.43 फीसदी, साहिबगंज 68.690 फीसदी, और पाकुड़ के 67.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस बार झारखंड बोर्ड 10वीं में 70.77% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं आर्ट्स में 79.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साइंस में 55.01 फीसदी लड़के और 61.08 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. जबकि कॉमर्स में 63.68 फीसदी लड़के और 79.07 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. 

11वीं और 12वीं वोकेशनल के स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
 

JAC 11th Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

JAC 11 Result 2019

JAC 12th Vocational Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JAC Intermediate Vocational Result 2019

अन्य खबरें
नलिन खंडेलवाल कैसे बने NEET टॉपर? पढ़ें- उनकी सफलता का राज
UPSC CDS Notification: यूपीएससी सीडीएस नोटिफिकेशन जारी, 417 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com