JAC Class 10th, 12th results 2017 का ऐलान
झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जेएसी की 10वीं और 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मैट्रिक में 57.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इंटरमीडिएट सांइस में 52.36 फीसदी छात्र पास हुए जबकि कॉमर्स में 60.09 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई.
इस साल छह लाख छात्रों ने बोर्ड के अंडर दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दी हैं. बीते साल इंटरमिडिएट परीक्षा के परिणाम 20 मई को जारी किए गए थे, जिनमें 67.54 फीसदी बच्चे पास हुए थे. परिणाम देखने के लिए छात्र झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.nic.in पर जा सकते हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10 वीं की परीक्षा 18 फरवरी, 2017 को शुरु होकर 01 मार्च तक चली थीं. बोर्ड इसके बाद आर्टस के नतीजे जारी करेगा, जोकि 15 जून को आने की संभावना है. तो क्या हुआ गर परीक्षा में हो गए फेल, अभी करने को बहुत कुछ है... BSEB Bihar Board Intermediate Result 2017: बिहार बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, Biharboard.ac.in पर करें चेक डीयू फैशन: रिजल्ट और चिलचिलाती धूप की गर्मी में भी फैशन से नो कॉम्प्रोमाइज... Uttarakhand UBSE UK Board Class 10, 12 results 2017: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किए नतीजे
-----------------
-----------------
कैसे देखें परिणाम
Advertisement
Advertisement