लॉकडाउन के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया ने हॉस्‍टल में रहने वालों के लिए किया ये काम

जामिया विश्वविद्यालय ने वर्तमान में एमएमए जौहर हाल छात्रावास में रहने वालों के लिए इस प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की है.

लॉकडाउन के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया ने हॉस्‍टल में रहने वालों के लिए किया ये काम

जामिया में इस तरह के पहले सत्र को ''गूगल मीट प्लेटफॉर्म'' के जरिए आयोजित किया गया.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपने छात्रावास में रहने वालों के लिए योग और ध्यान प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने वर्तमान में एमएमए जौहर हाल छात्रावास में रहने वालों के लिए इस प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की है और बाद में अन्य छात्रावास में रहने वालों के लिए भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

इस तरह के पहले सत्र को मंगलवार को ''गूगल मीट प्लेटफॉर्म'' के जरिए आयोजित किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इस तरह के सत्र का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि एमएमएजे हॉल से जुड़े प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद खान और छात्रावास के वार्डन ने सत्र आयोजित करने की पहल की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनौपचारिक शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण विभाग से जुड़े डा आरिफ मोहम्मद इन सत्र का आयोजन कर रहे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत