
JEE Advanced Exam 2020: 27 सितंबर को ये परीक्षा होगी.
JEE Advanced Exam 2020: जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2020) के बाद अब जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced Exam 2020) की बारी है. 27 सितंबर को ये परीक्षा होनी है. जेईई मेन 2020 में आवश्यक कट-ऑफ से ऊपर अंक हासिल करने वाले शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन के अब दो ही दिन बचे हैं. 17 सितंबर तक ही जेईई मेन पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं यानी 17 सितंबर आवेदन करने का अंतिम दिन है.
यह भी पढ़ें
JEE Advanced AAT 2020: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के परिणाम जारी, यहां करें चेक
JEE Advanced 2020: अभिभावक ने की जेईई एडवांस्ड परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब
IIT दिल्ली ने कहा, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए 98% उम्मीदवारों को दिए गए उनके पसंद के शहरों में परीक्षा केंद्र
जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) आयोजित कराएगी. 27 सितंबर को ये परीक्षा होनी है. ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB 2020) के नेतृत्व में सात आईआईटी में ये परीक्षा कराई जाएगी. जेईई एडवांस्ड के नंबर के आधार पर ही इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी में 2020-21 सत्र के लिए एडमिशन मिलेंगे. जेईई एडवांस्ड परीक्षा और एडमिशन से जुड़े सभी तरह के फैसले ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2020 करेगा.
IIT दिल्ली के अनुसार, अगर किसी ने भारत से बाहर कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा पास की है या किसी ऐसे बोर्ड से परीक्षा पास की है जो तय लिस्ट में नहीं है तो ऐसे उम्मीदवारों को AIU का सर्टिफिकेट देना होगा, जिससे ये साबित हो सके कि उन्होंने कक्षा 12वीं के समकक्ष कोई दूसरी परीक्षा पास की है.
JEE Main Result 2020 Topper's: ऐसा रहा इस बार का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2020 के रिजल्ट (JEE Main Result 2020) की घोषणा शुक्रवार को की. इस बार जेईई परीक्षाओं का रिजल्ट करीब 8.58 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया, जो देशभर के 660 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे. जेईई मेन 2020 परीक्षा में 100 Percentile स्कोर करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल के बराबर ही है. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी 24 उम्मीदवारों ने पूरे 100 Percentile स्कोर किया है.