JEE Advanced AAT 2020: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

JEE Advanced AAT 2020: जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

JEE Advanced AAT 2020: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

JEE Advanced AAT 2020: पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नई दिल्ली:

JEE Advanced AAT 2020: जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार JEE एडवांस्ड AAT आवेदन पत्र 6 अक्टूबर को मध्यरात्रि तक ही आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जमा कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड AAT के लिए आवेदन भुवनेश्वर, खड़गपुर और रुड़की में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में स्नातक आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों या बीआर्क पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. 

जेईई एडवांस्ड AAT 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. 

JEE Advanced AAT 2020: ऐसे होगी आवेदन प्रक्रिया
जेईई एडवांस्ड AAT 2020 की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. JEE एडवांस्ड AAT एप्लिकेशन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, परीक्षा केंद्र का चयन, जानकारी भरकर सबमिट करना आदि शामिल होगा.

JEE Advanced AAT 2020: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
- इसके बाद नए पेज पर “Are you interested in AAT 2020?” पॉप अप होने पर Yes पर क्लिक करें.
- अब जेईई एडवांस्ड एएटी परीक्षा केंद्र 2020 की प्राथमिकताओं का चयन करें और सबमिट करें. 
- जेईई एडवांस्ड एप्लिकेशन फॉर्म 2020 में जरूरी जानकारी भरें.
- अब जेईई एडवांस्ड 2020 एएटी एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें. 

कब होगी परीक्षा?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेईई एडवांस्ड AAT की परीक्षा 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक AAT 2020 परीक्षा स्थल पर पहुंचने की सलाह दी जाती है. इस परीक्षा का रिजल्ट 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.