JEE Main 2017: चंद दिन बाकी, अंतिम दिनों में यूं करें मैथ्स की रिविजन

JEE Main 2017: चंद दिन बाकी, अंतिम दिनों में यूं करें मैथ्स की रिविजन

2 अप्रैल को आयोजित होने जा रही JEE Main 2017 में कुछ ही दिन बाकी है. इंजीनियर बनने का सपना देख रहे छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. हर छात्र रिविजन में व्यस्त है. ध्यान रखें कि इन अंतिम दिनों में बनाई गई रिविजन की स्ट्रेटजी आपको अधिकतम फायदा दिला सकती है. यहां हम आपको वो टॉपिक बताते हैं जिन पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है. 

दी गई वेटेज के मुताबिक मैथ्स के लिए नीचे दिए टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं- 

सर्किल्स एंड फैमिली ऑफ सर्किल्स - 6 प्रतिशत वेटेज 
सिक्वेंस एंड सीरीज- वेटेज- 5 प्रतिशत वेटेज 
एप्लीकेशंस ऑफ डेरिवेटिव- 4 प्रतिशत वेटेज 
लिमिट एंड कंटिन्यूटी - 3 प्रतिशत वेटेज 
मेट्रिसेज एंड डिटरमिनेंट्स - 4 प्रतिशत वेटेज 
3-डी ज्योमेट्री - 5 प्रतिशत वेटेज 
प्रोबेबिलिटी एंड स्टैट्स - 7 प्रतिशत वेटेज 
वेक्टर एलजेब्रा - 5 प्रतिशत वेटेज 
डेफिनेट एंड इनडेफिनेट इंटीग्रेशन - 8 प्रतिशत वेटेज 
कम्पलेक्स नंबर - 5 प्रतिशत वेटेज 
पैराबोला - 3 प्रतिशत वेटेज 
ट्रिग्नोमेट्रिक रेशियो- 3 प्रतिशत वेटेज 
थ्योरी ऑफ इक्वेशन्स - 5 प्रतिशत वेटेज 
सेट्स, रिलेशंस एंड फंक्शंस - 4 प्रतिशत वेटेज 

पिछले वर्षों में किसी टॉपिक से पूछे गए औसत प्रश्नों के आधार पर नीचे दिए गए टॉपिक्स को महत्वपूर्ण माना जा सकता है. 
कोर्डिनेट ज्योमेट्री - 7 प्रश्न 
कंटिन्यूटी/डिफरेन्शिएबिलिटी, लिमिट्स - 3 प्रश्न 
कॉम्पलेक्स नंबर, क्वाड्रेटिक इक्वेशन - प्रत्येक से 3 प्रश्न 
इंटीग्रल कैलकुलस - 3 प्रश्न  
सिक्वेंस एंड सीरीज - 2 प्रश्न 
ट्रिग्नोमेट्री - 2 प्रश्न 

हालांकि दी गई वेटेज और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के आधार पर ये प्रश्न महत्वपूर्ण हैं. लेकिन अगर वक्त है तो अन्य टॉपिक्स भी रिवाइज करना न भूलें, मिक्स प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com