JEE Main Admit Card 2021: कुछ ही दिन में आ सकते हैं एडमिट कार्ड, पढ़ें डिटेल्स

जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, रजिस्टर उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि या आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा. जेईई मेन परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड में कई महत्वपूर्ण विवरण होंगे जैसे उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, जेईई परीक्षा की तिथि और समय और परीक्षा स्थल आदि.

JEE Main Admit Card 2021: कुछ ही दिन में आ सकते हैं एडमिट कार्ड, पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली:

JEE Main Admit Card 2021: फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. JEE Main 2021 का संचालन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2021 हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड जारी करेगी. इससे पहले, एनटीए ने एक आधिकारिक बयान के माध्यम से बताया कि जेईई मेन 2021 फरवरी के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक निर्धारित परीक्षा के लिए जारी किए जाने की उम्मीद है.

जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, रजिस्टर उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि या आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा. जेईई मेन परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड में कई महत्वपूर्ण विवरण होंगे जैसे उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, जेईई परीक्षा की तिथि और समय और परीक्षा स्थल आदि.

JEE Main 2021 Admit Card:कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- " admit card download link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होंगे.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com