Job: हाईकोर्ट, जुडिशियल अकादमी, सिविल और फैमिली कोर्ट में असिस्टेंट पद पर भर्तियां

Job: हाईकोर्ट, जुडिशियल अकादमी, सिविल और फैमिली कोर्ट में असिस्टेंट पद पर भर्तियां

झारखंड हाईकोर्ट ने अस्थायी तौर पर असिस्टेंट के पद पर 100 भर्तियां निकाली हैं। इसके अलावा जुडिशियल अकादमी, झारखंड में असिस्टेंट के पद पर 2 और सिविल कोर्ट व फैमिली कोर्ट में असिस्टेंट/क्लर्क के पद पर 206 वैकेंसी निकाली गई हैं। यानी कुल 308 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2016 है। 
                
योग्यता
- ग्रेजुएशन व कंप्यूटर का ज्ञान, कंप्यूटर पर अच्छी स्पीड के साथ टाइपिंग आना भी जरूरी
- आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष है। सरकार के नियमों के मुताबिक आयु में छूट का भी प्रावधान है।

वेतनमान
झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट पद के लिए - 9300/- 4800/- + ग्रेड पे Rs.4600/- रुपये
जुडिशियल अकादमी, झारखंड में असिस्टेंट- 9300/- - 34800/- + ग्रेड पे 4600/- रुपये 
सिविल कोर्ट में असिस्टेंट/क्लर्क - 5200/- 20200/- + ग्रेड पे 2400/- रुपये 
फैमिली कोर्ट में असिस्टेंट/क्लर्क - 5200/- 20200/- + ग्रेड पे 1900/- रुपये 

चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर व टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

उम्मीदवार आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउलोड करें। और उसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें - 
The Registrar General
High Court of Jharkhand
Ranchi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ध्यान रहे कि आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या रिजस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें। उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए jharkhandhighcourt.nic.in पर लॉग इन करें।