JAC 10th Result 2018: Jharkhand 10वीं का रिजल्ट घोषित, 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

JAC 10th Result 2018 LIVE UPDATE: घोषित हुआ झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट.

JAC 10th Result 2018: Jharkhand 10वीं का रिजल्ट घोषित, 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

JAC 10th Result 2018 LIVE UPDATE: घोषित हुआ झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट.

JAC 10th Result 2018, Jharresults.nic.in, Jac.nic.in, Jac 10th Result, Jac Matric Result 2018, Jharkhand Matric Result 2018, Jac Class 10 Result 2018, Jharkhand Board, Jac, Jac.nic.in 2018, Jac Matric Result 2018 Declared:Jharkhand Academic Council (JAC) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया. शाम 4 बजे रिजल्ट को घोषित किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट को ऑनलाइन घोषित किया गया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे indiaresults.com और examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JAC 10th result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे आज, ऐसे चेक करें

बता दें, 10वीं की परीक्षा 954 सेंटर्स में आयोजित की गई थी. 21 मार्च को परीक्षा खत्म हुई थी. झारखंड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. झारखंड आर्ट्स का रिजल्ट घोषित होना अभी बाकी है. झारखंड 12वीं साइंस में 48.34 और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. झारखंड बोरेड के वाइस चेयरपर्सन फूल सिंह ने बताया कि जल्द ही झारखंड आर्ट्स के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

jharresults.nic.in, JAC 10th results 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक कर सकते हैं झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

Jharkhand JAC 10th Result 2018 At Jac.nic.in: Live Updates

June 12, 4:46 pm: लातेहार जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. मात्र 38.19% विद्यार्थी पास हो सके हैं.

June 12, 4:43 pm: वेबसाइट पर जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट.

​​June 12, 4:40 pm: 10वीं की परीक्षा में 208701 लड़कों ने परीक्षा दी थी, उनमें 128959 यानी 61.79% पास और 219688 लड़कियों ने परीक्षा दी थी उनमें 125871 यानि 57.29% पास हुईं.

June 12, 4:35 pm: रांची में 72 प्रतिशत स्टूेंडट्स पास हुए.

​June 12, 4:30 pm: हजारीबाग में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए. 74.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.

June 12, 4:25 pm: 23 प्रतिशत स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई और 27 प्रतिशत स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन आई.

June 12, 4:20 pm: 44752 स्टूडेंट्स जनरल कोटे में बैठे थे. उनमें 64.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.  2,08,701 लड़कों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. 61.79 प्रतिशत लड़के ही पास हुए.

June 12, 4:10 pm: इस साल 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

June 12, 4:05 pm: झारखंड 10वीं के रिजल्ट घोषित.

June 12, 4:00 pm: प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई शुरू.

June 12, 3:55 pm: कुछ ही मिनट में शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसके बाद रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

June 12, 3:50 pm: कुछ ही मिनट में रिजल्ट आने वाला है. रोल नंबर अपने साथ रखें. ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें JAC 10th result 2018 का रिजल्ट चेक-
जिन स्‍टूडेंट ने इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं. 
स्‍टेप 2: JAC Matric Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें. 

June 12, 3:43 pm: रिजल्ट घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी तैयारी हो चुकी है. जल्द ही रिजल्ट घोषित हो सकता है.

June 12, 3:40 pm: झारखंड 10वीं रिजल्ट घोषित होने में सिर्फ 20 मिनट का समय बाकी है. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर साथ लेकर बैठें.

June 12, 3:10 pm: कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. जिसके बाद बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

June 12, 2:55 pm: झारखंड 12वीं रिजल्ट की तरह ही 10वीं के रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित होगा.

June 12, 2:40 pm: झारखंड 10वीं की परिक्षाएं मार्च 8 से मार्च 21 तक चली थी. 954 केंद्रों में परिक्षाएं आयोजित की गई थीं.

June 12, 2:35 pm: झारखंड 10वीं का रिजल्ट डेढ़ घंटे में घोषित कर दिए जाएंगे. आज करीब 4 लाख स्टूडेंट्स का इंतज़ार खत्म होगा. 

June 12, 2:20 pm: JAC चेयरपर्सन अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि बोर्ड मंगलवार को 4 बजे रिजल्ट घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  उन्होंने कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएंगा.

June 12, 2:10 pm: इस साल 431,734 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी.

June 12, 1:55 pm: 10वीं की परीक्षा 954 सेंटर्स में आयोजित की गई थी.

June 12, 1:50 pm: पिछले साल झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट मई में ही घोषित कर दिया गया था. 

June 12, 1:40 pm: JAC 10th Result 2018 ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित होंगे. स्टूडेंट्स गूगल पर JAC 10th result टैग से ही रिजल्ट घोषित कर सकते हैं. 

June 12, 1:35 pm: रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएंगे. 

June 12, 1:30 pm: अभी तक समय में कोई बदलाव नहीं है. शाम 4 बजे ही घोषित होंगे रिजल्ट.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com