जामिया ने जारी किया नया अकेडमिक कैलेंडर, फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के इस महीने होंगे एग्जाम

जामिया के अकेडमिक काउंसिल ने यूजीसी द्वारी जारी की गई  गाइडलाइन्स को अपनाने का निर्णय लिया.

जामिया ने जारी किया नया अकेडमिक कैलेंडर, फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के इस महीने होंगे एग्जाम

जामिया यूनिवर्सिटी ने नया अकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

नई दिल्ली:

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के अकेडमिक काउंसिल की बुधवार को एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई. इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि फाइनल सेमेस्टर और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम यूनिवर्सिटी में ही 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे. इस मीटिंग में जामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर, रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी (IPS), डीन और परिषद के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे.

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते उत्पन्न हुए यूनिवर्सिटी के सभी तरह के मुद्दे और बदलाव के बारे में इस मीटिंग के दौरान बात-चीत की गई. इस मीटिंग में जामिया के अकेडमिक काउंसिल ने यूजीसी द्वारी जारी की गई  गाइडलाइन्स को अपनाने का निर्णय भी लिया.

अकेडमिक काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णयों में ये फैसले शामिल हैं
- ऑनलाइन क्लासेस 31 मई तक आयोजित की जाएंगी. पहले क्लासेस 30 अप्रैल तक पूरी होनी थीं.

- असाइनमेंट्स सबमिट करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 5 जून कर दिया गया है.

- सभी टीचर्स को असाइनमेंट और इंटरनल असेसमेट मार्क्स 15 जून तक अपलोड करने होंगे.

- फाइनल सेमेस्टर और फाइनर ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम यूनिवर्सिटी में 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स जल्द से  जल्द अपने एग्जामिनेशन फॉर्म जमा कर सकते  हैं.

 - समर वेकेशन 15 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेंगे.

- यूनिवर्सिटी खुलने के बाद रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस 1 अगस्त से शुरू की जाएंगी.

नए अकेडमिक सत्र का शेड्यूल
- सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 मई तक आगे बढ़ा दी गई है.

- एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 1 अगस्त से शुरू होकर महीने के अंत तक चलेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- नया अकेडमिक सत्र नए स्टूडेंट्स के लिए 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा.