बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरिधर मालवीय बने बीएचयू के कुलाधिपति

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरधर मालवीय को बीएचयू का कुलाधिपति बनाया गया है.

बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरिधर मालवीय बने बीएचयू के कुलाधिपति

Justice Girdhar Malviya को बीएचयू का कुलाधिपति बनाया गया है.

नई दिल्ली:

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरधर मालवीय (Girdhar Malviya) को बीएचयू का कुलाधिपति बनाया गया है. गिरधर मालवीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश रह चुके हैं. बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई बीएचयू कोर्ट की 62 वीं बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से मालवीय के नाम पर सहमति जताई.

औपचारिक रूप से अब उनके नाम को राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. गिरधर मालवीय पंडित गोविंद मालवीय के पुत्र हैं और पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं.  कुलाधिपति पद के लिए काशी नरेश अनंत नारायण सिंह, पूर्व सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो हरि गौतम, प्रोफेसर वाईसी सिम्भाद्रि तथा प्रोफेसर पंजाब सिंह का नाम सामने आ रहा था.

कुलपति भटनागर ने सदस्यों के सामने मालवीय का नाम रखा जिस पर सभी 42 सदस्यों ने अपनी सहमति जताई.

(इनपुट- भाषा)

अन्य खबरें



 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com