Karnataka 2nd PUC Result: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Karnataka PUC Result जारी कर दिया गया है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी किया गया है.

Karnataka 2nd PUC Result: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Karnataka 2nd PUC Result 2019 जारी कर दिया गया है.

खास बातें

  • कर्नाटक सेकंड पीयूसी रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
  • रिजल्ट karresults.nic.in पर जारी किया गया है.
  • परीक्षा में कुल 61.73% छात्र पास हुए हैं.
नई दिल्ली:

Karnataka 2nd PUC Result 2019 जारी कर दिया गया है. कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट (Karnataka PUC Result) ऑफिशियल वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (2nd PUC Results 2019) इन वेबसाइट्स से ही चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (2nd PUC Results 2019) चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को मांगी गई जानकारी (जैसे कि नाम, रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर) भरकर सबमिट करनी होगी. सेकेंड PU परीक्षा 1 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 6.6 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया है. इस साल SSLC परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. बता दें कि Karnataka 2nd PUC परीक्षा में कुल 61.73% छात्र पास हुए हैं.  कुल 6,71,653 छात्र परीक्षा में बैठे थे इसमें से 4,14,587 छात्र पास हुए हैं. कुल 68.24 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 55.29 फीसदी लड़के पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट अच्छा रहा है. पिछले साल 59.56% फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल DPUE ने Karnataka 2nd PUC Result 30 अप्रैल को जारी किया था. 

Karnataka 2nd PUC Result 2019 चेक करने का डायरेक्ट लिंक
 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Karnataka 2nd PUC Result
 

Karnataka 2nd PUC Result 2019 ऐसे करें चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए लिंक 'Karnataka PUC Result 2019' पर क्‍ल‍िक करें.
स्टेप 3:  मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

अन्य खबरें
BSEH Haryana Board Result: इस दिन आएगा हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट
UP Board Result 2019: जानिए कब जारी होगा यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com