Karnataka CET 2017: नतीजे घोषित, Kea.kar.nic.in पर करें चेक

Karnataka CET 2017 Results: कर्नाटक के प्रोफेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. अकादमिक सत्र 2017-18 के लिए यह परीक्षा 2-3 को राज्य के 54 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. विद्यार्थियों ने दो सत्रों में परीक्षा दी थी.

Karnataka CET 2017: नतीजे घोषित, Kea.kar.nic.in पर करें चेक

Karnataka CET 2017 Results की घोषणा

Karnataka CET 2017 Results का ऐलान हो गया है. कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) ने कर्नाटक सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर नतीजों की घोषणा कर दी है. विद्यार्थी यहां लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि नतीजे 1 बजे के बाद जारी किए जाएंगे. 

कर्नाटक के प्रोफेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. अकादमिक सत्र 2017-18 के लिए यह परीक्षा 2-3 को राज्य के 54 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. विद्यार्थियों ने दो सत्रों में परीक्षा दी थी. 

cet karnataka
Karnataka CET 2017 results चेक करने के लिए Kea.kar.nic.in पर लॉग-इन करें3

Karnataka CET 2017 Results: यूं करें चेक
- कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं 
- Results Link :1 या Results Link :2 के लिंक पर क्लिक करें
- CET Results announced on 30th May 2017 at 01:10 PM के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सब्मिट करें. 
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. इसका प्रिंट आउट ले लें. 

केईए ने सीईटी 2017 की फाइनल आंसर-की भी जारी की है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com