Kerala Plus One Improvement Results: इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) जल्द केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट (Kerala Plus One Improvement Results) जारी कर देगा.

Kerala Plus One Improvement Results: इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Kerala Plus One: परीक्षा का रिजल्ट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.

खास बातें

  • केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा.
  • रिजल्ट 29 या 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.
  • रिजल्ट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली:

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) जल्द केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट (Kerala Plus One Improvement Results) जारी कर देगा. DHSE के एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 29 अक्टूबर या 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर पाएंगे.  आपको बता दें कि केरल क्लास 11 का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स ने इंप्रूवमेंट परीक्षा  दी थी.


Kerala Plus One Improvement Results 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक


स्टेप 1: स्टूडेंट्स को केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट dhsekerala.gov.in या keralaresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Kerala Plus One Improvement Results के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

अन्य खबरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com