Chandra Grahan: जानिए सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण के बारे में क्‍या कहता है विज्ञान

इस बार Chandra Grahan में चंद्रमा लाल दिखाई देगा. सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगा. 

Chandra Grahan:  जानिए सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण के बारे में क्‍या कहता है विज्ञान

Chandra Grahan July 27 2018: ये चंद्र ग्रहण लगभग 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगा. 

खास बातें

  • सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को पड़ रहा है.
  • ये चंद्र ग्रहण लगभग 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगा.
  • चंद्रग्रहण में चंद्रमा लाल दिखाई देगा.
नई दिल्ली:

Chandra Grahan: 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को पड़ रहा है. चंद्र ग्रहण लगभग 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा और इसे बिना किसी उपकरण के आसानी से देखा जा सकेगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2018) की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक 27 जुलाई को रात 11 बजकर 54 मिनट 02 दो सेकेंड पर होगी. चंद्र ग्रहण 28 जुलाई को सुबह 3:49 बजे समाप्त होगा. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है. जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा के दौरान चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है और चंद्रमा धरती की छाया से छिप जाता है. इस स्थिति में जब हम धरती से चांद को देखते हैं तो वह भाग हमें काला दिखाई पड़ता है. इसी वजह से इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

सबसे लंबे चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) के पीछे क्या है वजह
इस बार चंंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर से होकर गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट की होगी, इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा होगा. साथ ही इस बार ल्यूनर एपोजी (पृथ्वी से सबसे दूरी पर स्थित चंद्रमा का आर्बिटल पॉइंट जिससे यह बहुत छोटा और दूर नजर आता है) भी है. यानि 27 जुलाई को चंद्रमा और धरती के बीच की दूरी सबसे ज्यादा होगी. यही कारण है कि ये चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा.

Chandra Grahan 2018: अगर करना है पूर्ण चंद्र ग्रहण का दीदार तो कीजिए इंद्र देवता को खुश

क्यों लाल दिखाई देता है चंद्रमा 
आप सोच रहे होंगे कि चंद्र ग्रहण पर चंद्रमा लाल क्यों दिखाई देता है, दरअसल चंद्रग्रहण के समय जब सूरज और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आती है तो सूरज की किरण रुक जाती है. पृथ्वी के वातावरण की वजह से रोशनी मुड़कर चांद पर पड़ती है और इसी कारण चंद्रमा लाल नजर आता है. आपको बता दें कि जब पूर्ण चंद्रग्रहण होता है तभी ब्लड मून होता है.

पढ़ें चंद्रग्रहण से संबंधित और भी खबरें

Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज, जानें Lunar Eclipse Time और विधि विधान
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां
Chandra Grahan 2018: अगर करना है पूर्ण चंद्र ग्रहण का दीदार तो कीजिए इंद्र देवता को खुश
Chandra Grahan 2018: ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए इन 4 मंत्रों को पढ़ रहे हैं लोग


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com