Coronavirus: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी, शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन

Coronavirus: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही पास किया जाएगा.

Coronavirus: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी, शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन

मध्यप्रदेश में सभी स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए पास किया जाएगा.

खास बातें

  • मध्यप्रदेश में सभी स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए पास किया जाएगा.
  • मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी.
  • कोरोनावायरस के चलते ये फैसला लिया गया.
नई दिल्ली:

Coronavirus:मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश बोर्ड की शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की शनिवार देर रात को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ''मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी तथा शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा."

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार ने संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि भी 30 अप्रैल तक बढ़ाई है. कलेक्टर गाइडलाइन की तिथि 30 मार्च के स्थान पर 30 अप्रैल की गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है क‍ि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं और यहां पर कुल संक्रमित लोगों की संख्या 47 हुई हो गई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)