Maharashtra Board SSC Result 2017: 10वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
Maharashtra SSC result 2017: महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई), पुणे ने 10वीं कक्षा (एसएससी) का परीक्षा जारी कर दिया है. पुणे में संवाददाता सम्मलेन कर इन परिणामों की घोषणा की गई. महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की थी कि रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने सोमवार को एक बैठक की थी, जिसमें नतीजे जारी करने की तारीख पर फैसला हुआ था. 88.74 फीसदी छात्रों ने यह परीक्षा पास की है, जिसमें 91.46 फीसदी लड़कियां और 86.51 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
Maharashtra SSC Result 2017: ऑनलाइन कर पाएंगे चेक
12वीं बोर्ड का रिजल्ट
अभी हाल ही में महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए थे. जिसमें 89.50 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए थे. इस रिजल्ट में कोंकण डिविजन का परिणाम सबसे उम्दा रहा है. यहां 95.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 91.40 प्रतिशत रिजल्ट के साथ कोल्हापुर डिविजन रहा. 12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 93.05 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 86.65 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.
Advertisement
Advertisement