एनडीए से पास आउट होकर निकले 280 से अधिक कैडेट

एनडीए से पास आउट होकर निकले 280 से अधिक कैडेट

सांकेतिक तस्वीर

पुणे:

पुणे में छेत्रपाल परेड ग्राउंड में भव्य पासिंग आउट परेड में कुल 283 कैडेट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से पास आउट होकर निकले.

इन स्नातक कैडेटों में सेना के 179, नौसेना के 35 और वायुसेना के 56 कैडेट शामिल थे. मित्र देशों- भूटान, तजिकिस्तान, अफगानिस्तान और कजाखस्तान के भी 13 विदेश कैडेट थे जो इस अकादमी से पास आउट होकर निकले.

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष घामरे की परेड ग्राउंड में एनडीए कमांडेंट एयर मार्शल जसजीत सिंह क्लेर ने आगवानी की. घामरे निरीक्षण अधिकारी थे.

भामरे ने कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्हें अद्भुत अभ्यास के लिए बधाई दी.

उन्होंने कैडेटों विशेषकर पुरस्कार विजेता को बधाई दी और देश की निस्वार्थ एवं समर्पित सेवा में जुट जाने का आह्वान किया.

उन्होंने अपने बच्चों को इस अकादमी में भेजने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया और कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com