MPPSC pre 2016: मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित, 4462 सफल

MPPSC pre 2016: मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित, 4462 सफल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Examination) 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 255 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम 9 जुलाई की शाम को घोषित किया गया।  प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया गया था। मुख्य परीक्षा मैन्स की परीक्षा 1 अक्टूबर से होगी। 

यहां देखे जा सकते हैं रिजल्ट 

एमपीपीएससी की सिविल सर्विसेस प्री के रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

उम्मीदवार सूची में अपना रॉल नंबर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC pre exam results 2016 

उम्मीदवार कट ऑफ की डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें:  CUT-OFF-MARKS INFORMATION (STATE SERVICE PRE EXAM 2016)

ऐसा रहा कट ऑफ

मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2016 में अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों का कट ऑफ 162 अंक रहा, वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ 156 रहा।

एससी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 125 व महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 144 अंक रहा। एसटी कैटेगरी में उम्मीदवारों कट ऑफ 140 (पुरुष) और 130 (महिला) रहा।

अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार 158 अंकों के साथ मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे तो महिलाओं के लिए यह कट ऑफ 150 रहा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com