NDA की परीक्षा 22 अप्रैल को, ऐसे आखिरी दिनों में तैयारी कर पाएं सफलता

एनडीए एग्जाम के लिए मॉडल टेस्ट पेपर दिए गए हैं जो एग्जाम की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे. मॉडल टेस्ट करने से आप के कांसेप्ट क्लियर करने मे मदद मिलेगी. ये एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.

NDA की परीक्षा 22 अप्रैल को, ऐसे आखिरी दिनों में तैयारी कर पाएं सफलता

ऐसे करें आखिरी समय में एनडीए की तैयारी

नई दिल्ली:

सेना की नौकरी आज के युवाओं की प्रमुख पंसद बन चुकी है. यह ना आपको केवल देश की सेवा करने का मौका देता है बल्कि यह एक अच्छा करियर विकल्प भी हैं. सेना में नौकरी करने के इछुक के लिए एनडीए एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं. इस बार एनडीए की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होनी हैं. परीक्षा से कुछ दिनों पहले मॉक टेस्ट पेपर से तैयारी करना आप के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता हैं. 

NEET 2018: जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब और कैसे करें इसे डाउनलोड

'प्रेम डॉट यूथ4वर्क डॉट कॉम' - यहां एनडीए एग्जाम के लिए मॉडल टेस्ट पेपर दिए गए हैं जो एग्जाम की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे. मॉडल टेस्ट करने से आप के कांसेप्ट क्लियर करने मे मदद मिलेगी. ये एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.

टेस्टबैग- इस ऐप पर दिए गए टेस्ट पेपर्स से आप अपनी गति और समय प्रबंधन में सहायता मिलेगी. यहां जर्नल अवेयरनेस अर्थमेटिक एटेक्निकल अलिगबलिटी जैसे विषयो को कवर किया गया है. यहां आपको प्रैक्टिस मोड और टाइम मोड क्विज मिलेंगे जहां आप ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है. 

MCBU Degree 3rd, 5th Semester का परिणाम घोषित, ऐसे देखे रिजल्ट

ऑनलाइन तैयारी डॉट कॉम - सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर की तयारी के लिए ये ऐप उपयुक्त हैं क्विज फॉरमेट में दिए प्रश्न अत्यंत उपयोगी है. इसके साथ पिछले साल के पेपर्स से भी आप को एनडीए को फॉरमेट जानने में मदद मिलेगी.

इन चीजों का रखे ध्यान :-

1. नए विषयों को छूने की जगह जो विषय आप पड़ चुके है उनको दोराहे ये आप को याद करने में मदद करेगा. 

2. दोहरते वक्त जो विषय ज्यादा जरूरी है उनको पहले दोहराए. गणित के जरूरी फामूर्लों के नोट्स बनाए. 

3. एनालेडिकल जेमेट्री काफी समय लेने वाला विषय है इसलिए इसको अंत में रखे.

4. पेपर से पहले कम से कम एक प्रैक्टिस पेपर जरूर करें. 

5. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष और संविधान बहुत जरूरी विषय है इनको जरूर दोहराए. 

6. इंग्लिश ग्रामर के नियमों को जरूर देख लें.

7. तैयारी में स्वयं को भ्रमित न करें, शांत रहें और प्रत्येक कार्य को सुप्रबंधित तरीके से करें.

8. अपना समय निर्धारित करें और तदनुसार आराम करें. यह आपके शरीर को ऊजार्वान बना देगा और आप तरो-ताजा कर देगा. 

9. रटने की कोशिश न करे बल्कि चीजो को समझना शुरू करें.

10. लगातार अभ्यास ना करे और बीच में थोड़ा शारारिक व्याम करते रहे. 

11. ध्यान तनाव से लड़ने का एक कारगर साधन हो सकता है. कोशिश करें 10-15 मिनट ध्यान करने की.

12. पीछे कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर देख ले ये पैटर्न समझने मे आप की मदद करेगा. 

13. डरने से आप को कोई मदद नहीं मिलेंगी शांत रहना सफलता की कुंजी है. 

14. नींद महसूस करते हुए अभ्यास करना इस महत्वपूर्ण समय पर एक अच्छा विचार नहीं है. 

15. इसलिए जब आप नींद महसूस करते हैं तो सो जाओ और आराम करें, याद रखें कि 7-8 घंटे की नींद की आवश्यक है अन्यथा आप परीक्षा के दिन बीमार हो सकते हैं. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - टैंगो : सेल्फ डिफेंस के तरीके
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com