नेशनल लॉ युनिवर्सिटी जोधपुर ने की यूएन संस्था के साथ साझीदारी

नेशनल लॉ युनिवर्सिटी जोधपुर ने की यूएन संस्था के साथ साझीदारी

नेशनल लॉ युनिवर्सिटी (NLU) जोधपुर का सेंटर फॉर कंपीटिशन लॉ एंड पॉलिसी संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास पर कॉन्फ्रेंस (UNCTAD) के अनुसंधान साझीदारी प्लेटफार्म (RPP) में साझीदारी करने वाला भारत का पहला प्रतिस्पर्धा कानून अनुसंधान केंद्र बन गया है।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सोहन लाल शर्मा ने कहा कि एनएलयू का केन्द्र यह मान्यता हासिल करने वाला भारत का पहला विधि विश्वविद्यालय बन गया है। अनुसंधान उन्मुखी यह केन्द्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कानून के विभिन्न पहलुओं पर काम करता है।

UNCTAD-RPP एक ऐसी खास पहल है जो विश्वविद्यालयों, संस्थानों और प्रतिस्पर्धा विशेषज्ञों को  कंपीटिशन लॉ एंड पॉलिसी के मुद्दों और चुनौतियों पर संयुक्त शोध और चर्चा के लिए साथ लाता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com