NTA: नहीं काम कर रहे हैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर, उम्मीदवारों को हो रही है परेशानी

NTA के हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवार एनटीए के समक्ष अपनी समस्या नहीं रख पा रहे हैं.

NTA: नहीं काम कर रहे हैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर, उम्मीदवारों को हो रही है परेशानी

NTA

खास बातें

  • NTA नेट, नीट और जेईई मेन की परीक्षा आयोजित करेगा.
  • NTA के हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं.
  • उम्मीदवारों को आवेदन करते समय समस्या हो रही है.
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) UGC Net, NEET और JEE Main की परीक्षा आयोजित करेगा. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कई उम्मीदवारों को आवेदन करते समय समस्या हो रही है. NTA के हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवार एनटीए के समक्ष अपनी समस्या नहीं रख पा रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर कई नंबर दिए गए हैं. इनमें से ज्यादातर नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं.

हमने वेबसाइट पर दिए गए ईमेल आईडी पर मेल भी किया लेकिन हमें अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. NTA की वेबसाइट पर Test Practice Centre (TPC)/Mock Test के लिए भी हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, इन सभी नंबर से भी संपर्क नहीं हो रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

आपको बता दें कि NTA नेट की परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित करेगा. ये परीक्षा (UGC NET Exam) कम्प्यूटर बेस्ड होगी.

अन्य खबरें
UGC Net और JEE Main के स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री कोचिंग, NTA दे रहा है मॉक टेस्ट की सुविधा
NTA ने जारी किया UGC NET, NEET UG, JEE Main, CMAT और GPAT की परीक्षा का शेड्यूल


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com