कश्मीर घाटी में 1600 से अधिक उम्मीदवारों ने दी NEET-2 परीक्षा

कश्मीर घाटी में 1600 से अधिक उम्मीदवारों ने दी NEET-2 परीक्षा

श्रीनगर:

कश्मीर घाटी में कड़ी पाबंदियों एवं हड़ताल के बीच राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा हुई और 1600 से अधिक उम्मीदवार देशभर में स्नातक मेडिकल कोर्सों में दाखिला पाने के लिए उसमें शामिल हुए।

अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षा श्रीनगर और बडगाम के तीन सेंटरों पर हुई। श्रीनगर में दो परीक्षा केंद्र और बडगाम में एक परीक्षा केंद्र थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों केंद्रों पर 1621 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। वैसे 1740 उम्मीदवार उसमें शामिल होना था।

अधिकारियों को कश्मीर में वर्तमान अशांति के चलते परीक्षा केंद्र श्रीनगर स्थानांतरित करना पड़ा। इस अशांति में 46 लोगों की जान चली गयी और 3400 अन्य घायल हुए। दक्षिण कश्मीर में आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ के मारे जाने के बाद से घाटी में हड़ताल का 16 वां दिन है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com