NEET 2018 Exam की संभावित तारीख घोषित, जानिए कब से होगी परीक्षा

बोर्ड फिलहाल इसे लेकर नोटिफिकेशन तैयार करने में काम में जुटी है.

NEET 2018 Exam की संभावित तारीख घोषित, जानिए कब से होगी परीक्षा

सीबीएसई की फाइल फोटो

खास बातें

  • पहले 7 मई को परीक्षा आयोजित होने की बात कही जा रही थी
  • पिछले साल की तरह ही रहेगा सिलेबस
  • बोर्ड नोटिफिकेशन तैयार में जुटा
नई दिल्ली:

NEET 2018 परीक्षा की संभावित तारीख की घोषित कर दी गई है. इस साल यह परीक्षा 6 मई को आयोजित होगी. CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा मई के पहले रविवार को आयोजित होगी. बोर्ड फिलहाल इसे लेकर नोटिफिकेशन तैयार करने में काम में जुटी है.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2018: नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

गौरतलब है कि CBSE ने पिछले सप्ताह ही नीट परीक्षा के सिलेबस में बड़ा अपडेट किया था. अधिकारी के अनुसार ' सीबीएसई इस साल मई के पहले रविवार को इस परीक्षा का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है. इसके सिलेबस में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. ' 

यह भी पढ़ें: केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, नये सत्र से उर्दू भाषा शामिल करने के लिये तैयार

इस सब के बीच सीबीएसई के ही ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी द्वारा साइन किए गए लेटर के सोशल मीडिया पर  सर्कुलेट होने का दावा किया जा रहा है. इस लेटर में भी नीट यूजी की परीक्षा को इस साल 6 मई को ही कराने की बात कही गई है. इस परीक्षा के तहत आवेदकों को एमबीबीएस व बीडीएस के कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने इस तरह के किसी लेटर को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है. 

VIDEO: नीट का परीक्षा परिणाम घोषित



यहां से लें और जानकारी- इच्छुक उम्मीवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख व अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com