NEET PG 2020 Result: नीट पीजी रिजल्ट में 55.65 पासिंग परसेंटेज, तमिलनाडु के छात्रों का रहा दबदबा

परीक्षा पास करने वाले सबसे ज्यादा छात्र तमिलनाडु से हैं. तमिलनाडु से 11,681 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

NEET PG 2020 Result: नीट पीजी रिजल्ट में 55.65 पासिंग परसेंटेज, तमिलनाडु के छात्रों का रहा दबदबा

नीट पीजी परीक्षा रिजल्ट में सबसे ज्यादा तमिलानाडु के छात्रों को सफलता मिली है (प्रतीकात्मक तस्वीर).

खास बातें

  • नीट पीजी परीक्षा में तमिलनाडु के छात्रों को सबसे ज्यादा सफलता मिली
  • इस बार नतीजों में 55.65 पासिंग परसेंटेज रहा है
  • जल्दी ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी
नई दिल्ली:

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2020 का रिजल्ट (NEET PG 2020 Result) जारी कर दिया है. परीक्षा आयोजित किए जाने के एक महीने के भीतर ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीटी पीजी (NEET PG) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके आधार पर मेडिसिन और सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. नीट पीजी 2020 रिजल्ट एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर देखा जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को लॉग इन करना होगा और अपना क्वालिफाइंग स्टेटस चेक करना होगा. 3 फरवरी तक प्रत्येक छात्र के स्कोर भी जारी कर दिए जाएंगे.  

NEET PG 2020 Result: नीट पीजी 2020 रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 
नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam)  1200 अंक की थी. सामान्य केटेगरी के लिए कट ऑफ स्कोर 366 है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 342 है. साथ ही आरक्षित केटेगरी के लिए कट ऑफ स्कोर 319 है. बता दें कि नीट पीजी परीक्षा में 1,60,888 छात्र बैठे थे. 89,549 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. इस बार परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 55.65 प्रतिशत रहा है. 

NEET PG 2020 Result इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

NEET PG Result

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परीक्षा पास करने वाले अधिकतर छात्र तमिलनाडु से हैं. तमिलनाडु से 11,681 छात्रों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा पास करने के मामले में कर्नाटक दूसरे पायदान पर है. जहां से 9,792 छात्रों ने परीक्षा पास की है. महाराष्ट्र परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों के मामले में तीसरे स्थान पर है जहां से 8,832 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. नीट पीजी परीक्षा के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग (NEET PG Counselling) की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.