सीबीएसई ने जारी की NEET परीक्षा की ओएमआर शीट, ऐसे करें चेक

सीबीएसई ने जारी की NEET परीक्षा की ओएमआर शीट, ऐसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा के दोनों चरणों के लिए OMR शीट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aipmt.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं।

इस टेस्ट का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो कि बेचलर ऑफ मेडिसिन, बेचलर ऑफ सर्जरी और बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी जैसे मेडिकल व डेंटल कोर्सेस में दाखिला चाहते हैं।

नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को घोषित किया जा सकता है, जबकि काउंसलिंग सेशन 18 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद है।

कैसे चेक करें:
www.aipmt.nic.in पर जाएं।
"OMR Challenge" के टैब पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
ओएमआर शीट को डाउनलोड करें।  

जो उम्मीदवार उनकी ओएमआर शीट की ग्रेडिंग को चुनौती देना चाहते हैं, वह इसके लिए 1000 रुपये का शुल्क देकर ऐसा कर सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com