NEET SS Result कब होगा जारी? जानिए चेक करने का तरीका

NEET SS 2020 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET SS 2020 परीक्षा का परिणाम 25 सितंबर को जारी कर सकता है.

NEET SS Result कब होगा जारी? जानिए चेक करने का तरीका

प्रतीकात्मक तस्वीर

NEET SS 2020 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET SS 2020 परीक्षा का परिणाम 25 सितंबर को जारी कर सकता है. NEET SS 2020 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा. NEET SS परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी. NEET SS परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार 31 सुपर स्पेशिलिटीज के लिए NEET SS परिणाम 2020 को एक्सेस कर सकेंगे. NEET SS परिणाम पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार के रोल नंबर, कुल प्राप्त अंक और मेरिट रैंक उपलब्ध होगी. 

इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही आधिकारिक वेबसाइट से NEET SS रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे. NEET SS स्कोर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. बता दें NEET SS रिजल्ट एक साल के लिए मान्य रहेगा. 

NEET SS 2020 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 

NEET SS परीक्षा के माध्यम से 156 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) संस्थानों में 2,447 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरुरिया (Master of Chirurgiae (MCh)) की 156 सीटों पर एडमिशन मिलेगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

NEET SS 2020 Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले NEET SS के रिजल्ट पर क्लिक करें.
- NEET SS रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. 
- इसके बाद आप अपना रोल नंबर, मार्क्स और नीट एसएस रैंक को चेक कर सकेंगे. 
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे.