UGC NET Answer Key: नेट परीक्षा की आंसर की यहां से करें डाउनलोड

यूजीसी नेट आंसर-की (UGC NET 2019 Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार 13 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

UGC NET Answer Key: नेट परीक्षा की आंसर की यहां से करें डाउनलोड

UGC NET Exam: आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर अपलोड कर दी गई है.

खास बातें

  • आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर है
  • आपत्‍ति सही निकलती है तो आपत्‍ति शुल्क वापस किया जाएगा
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 से 6 दिसंबर तक नेट की परीक्षा आयोजित की थी
नई दिल्ली:

यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की (UGC NET 2019 Answer Key) जारी कर दी गई है. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा (UGC NET December Exam) की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. आंसर-की (UGC NET Answer Key) के जारी होने के बाद अब आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्‍टूडेंट्स को हर सवाल पर 1000 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. रीचेकिंग के दौरान अगर उम्मीदवार की आपत्‍ति सही निकलती है तो आपत्‍ति दर्ज कराने के लिए लिया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा. आपत्‍ति पर एनटीए का निर्णय अंतिम होगा. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर है. वहीं, नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result) 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर करें डाउनलोड...
UGC NET Answer Key Download Link

UGC NET Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड
 

- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- UGC NET 2019: जून माह की परीक्षा के सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी, पहली बार हुआ ऐसा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूजीसी नेट आंसर की के साथ के साथ एनटीए ने पिछले हफ्ते हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जवाब भी जारी किए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने जवाब आंसर की के साथ मिलाकर देख सकते हैं, उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जवाब और प्रश्न पत्र का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है. एनटीए ने उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे अपने जवाब और प्रश्नपत्र आगे की प्रक्रिया के लिए संभाल कर रखें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 से 6 दिसंबर तक नेट की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई थी. इस परीक्षा को 81 विषयों के लिए आयोजित किया गया था और परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. बता दें कि नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है.
 

अन्य खबरें