NTA UGC NET June 2019: नेट की परीक्षा के लिए 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन, यहां चेक करें शेड्यूल

NTA UGC NET परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी. नेट की परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी कर दिया जाएगा.

NTA UGC NET June 2019: नेट की परीक्षा के लिए 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन, यहां चेक करें शेड्यूल

UGC NET 2019 परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी.

खास बातें

  • नेट की परीक्षा जून में होगी.
  • परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.
  • एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली:

NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने UGC NET 2019 परीक्षा के लिए एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी.  यूजीसी नेट जून 2019 (UGC NET June 2019) परीक्षा के लिए आवेदन (UGC NET Application) की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की आखिरी 30 मार्च निर्धारित की गई है.  पिछले बार की तरह इस बार भी परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड ही होगी. परीक्षा (NTA NET Exam) 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 मई 2019 को जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि  नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों पेपर सिंगल सेशन में ही आयोजित किए जाएंगे.

परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ (NET JRF) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 1 मार्च को आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन (UGC NET 2019 Apply Online) की प्रक्रिया NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर शुरू होगी. 

आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा के पैटर्न में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इस परीक्षा में 2 पेपर ही होंगे. पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड और दूसरा पेपर आपके सब्जेक्ट (जो सब्जेक्ट आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन के समय था) का होता है.

UGC NET June 2019 परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिस यहां क्लिक कर चेक करें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
CMAT, GPAT Result: NTA आज जारी कर सकता है रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
Madras University Results: जारी हुआ यूजी और पीजी का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक